हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में भारी बारिश के बाद सड़क उखाड़ने के चलते कई सड़क हादसे सामने आए. जिसमें पिछले दिनों एक युवती की मौत की घटना के बाद शहर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर की सड़कों को यम राजमार्ग घोषित करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढ़ेः भारत बंद को लेकर भिड़े BJP कार्यकर्ता और किसान मोर्चा, जमकर हुई हाथापाई और गाली गलौज

इंदौर भले ही सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल कर चुका हो, लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से बारिश के बाद शहर में जलजमाव सहित गड्ढों के कारण हादसों की घटना सामने आई है, उसने शहर के नगर निगम सहित अन्य विभागों की पोल खोल कर रख दी है.

इसे भी पढ़ेः अन्नदाताओं को मिला कांग्रेस का साथ: कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार किसानों का कर रही दमन

बता दें कि सड़कों में गड्ढों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं शिवराज सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए कई सड़कों को यमराज मार्ग करार दिया और मांग रखी है कि जो युवती की सड़क हादसे में मौत हुई है उस युवती को सरकार तत्काल प्रभाव से 10 लाख का मुआवजा दें.

इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार