रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद वन मंडल के वन परिक्षेत्र पिथौरा के ग्राम सूखीपाली में सागौन रोपणी की गड़बड़ी की शिकायत की जांच करने 9 सदस्यीय टीम पहुंची है. टीम में अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी के साथ वन विभाग के आला अधिकारी शामिल हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान में विधायक अजय चंद्राकर ने पिथौरा वन परिक्षेत्र के सूखीपाली प्लांटेशन की गड़बड़ी को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण कराया था. इस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जांच के निर्देश देते हुए 9 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. टीम में अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा ,धनेंद्र साहू सत्यनारायण शर्मा लक्ष्मी ध्रुव, पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी एवं वन विभाग के आला अधिकारी बुधवार को वन परिक्षेत्र पिथौरा के सूखीपाली कक्ष क्रमांक 234 निरीक्षण करने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : IRCTC का स्पेशल ऑफर! बहुत सस्ते में दक्षिण भारत के दर्शन, मिलेगा खाना-पीना, ठहरना, यात्रा सब कुछ