नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जीएसटी रिटर्न भरने के तरीके को और आसान कर दिया है. सरकार ने छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा देते हुए बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2020 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) असेसी आप अपने फोन से ही कर सकते हैं. एक एसएमएस (SMS) भेजकर आप जीएसटी रिटर्न भर सकते हैं.

जीएसटी नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएमएस के जरिए नई प्रणाली में एक विशेष श्रेणी बना दी गई है. जिसके तहत जीएसटी टैक्सपेयर्स को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से सिर्फ 1 एसएमएस भेज कर अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे. नए सिस्टम के तहत निल टर्नओवर वाले असेसी को सिर्फ एसएमएस भेजना होगा. जिसके बाद उसके रजिस्टर्स मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को वापस भेजने पर उनका रिटर्न दाखिल किया हुआ माना जाएगा. इस सुविधा का लाभ अप्रैल 2020 से उठाया जा सकता है.

हालांकि इस सुविधा का लाभ केवल उन्हीं कारोबारियों को मिल सकता है, जिसका टर्नओवर निल हो. वहीं छोटे कारोबारियों को तीन महीने में एक बार रिटर्न दाखिल करने की सुविधा मिली है. छोटे कारोबारी तीन महीने में एक बार सहज और सुगम फार्म से रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

जीएसटी नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रकाश कुमार ने बताया कि नई प्रणाली में छोटे कारोबारियों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस समय कुल रिटर्न दाखिल करने वालों में 22.73 फीसदी या करीब 28 लाख कारोबारियों की तरफ से एक पैसे का भी कर जमा नहीं होता है.

उन्होंने बताया कि कारोबारी नई प्रणाली से आसानी से घुलमिल सके, इसके लिए नई प्रणाली का ऑफलाइन टूल जारी कर दिया गया है. इसे परीक्षण (ट्रायल रन) के लिये जारी किया गया है. इसे जीएसटी नेटवर्क की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. उनका कहना है कि इसका उपयोग कर कारोबारी देखें कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है, यदि गड़बड़ी है तो उसे सुधारा जाएगा.