नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती साथ-साथ हो रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 300 के आंकड़े को पार कर लिया है. 542 सीटों में अभी 540 सीटों के रूझान सामने आए हैं. एनडीए के उम्मीदवार 337, यूपीए के 100 और अन्य दलों के 103 उम्मीदवार पर फिलहाल आगे चल रहे हैं.  

 यूपी में एनडीए 49 सीटों पर आगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से पीछे चल रहे थे इसके बाद वे 1700 वोटों से आगे हुए लेकिन फिर वे 1 हजार वोटों से पीछे हो गए है. गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के महेश शर्मा आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. यूपी की 71 सीटों के रूझानों में एनडीए 49 सीटों पर आगे है. सपा-बसपा गठबंधन 21 सीटों पर आगे हैं जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे हैं. मैनपुरी सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं. वाराणसी सीट से पीएम मोदी 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सोनिया गांधी रायबरेली सीट से आगे चल रही हैं. वरुण गांधी पीलीभीत से आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट और भोजपुरी एक्टर निरहुआ रुझान में पीछे चल रहे हैं. निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से है. अखिलेश ने यहां लीड बनाई हुई है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस वापसी करती दिखाई दे रही है. यहां कांग्रेस 10 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, पंजाब में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है और शिरोमणि अकाली दल 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री और बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं. इस सीट पर रविशंकर का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है. शत्रुघ्न सिन्हा अभी रुझान में पीछे हैं. वहीं केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी आगे चल रहे हैं. राहुल एलडीएफ प्रत्याशी पीपी सुनीर से फिलहाल 58392 मतों से आगे चल रहे हैं.

इसके अलावा रामपुर में कड़ा मुकाबला हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के बाद अब सपा प्रत्याशी आजम खान आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच टफ फाइट देखने को मिल रही है.

जल्दी जल्दी देखे रूझानों के नतीजें

  • दक्षिण दिल्ली से आप के राघव चड्ढा 30755 वोटों से पीछे चल रहे है
  • पूर्वी दिल्ली से आप की आतिशी लगातार तीसरे नंबर पर चल रही है
  • उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंस राज हंस 46,379 वोट से आगे
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी करीब 30000 वोटों से आगे चल रहे हैं
  • असम में बीजेपी 9 सीटों पर आगे, कांग्रेस सिर्फ 3 सीटों पर आगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.
  • कर्नाटक में बीजेपी 23 सीटों पर आगे, उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर आगे
  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी 15 सीटों पर आगे, मध्य प्रदश में बीजेपी-21 सीटों पर आगे, दिल्ली में सभी सातों पर बीजेपी आगे
  • सीएम कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस प्रत्‍याशी नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा सीट से पिछड़ने के बाद आगे हो गए हैं.
  •  जबलपुर सीट पर अब कांग्रेस के विवेक तन्‍खा ने बढ़त हासिल कर ली है. इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष राकेश सिंह पिछड़ गए हैं.
  • नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने अब 16 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी 5 सीट पर आगे चल रही है.
  •  सनी देयोल को अब तक 27453 और कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 16951 मत मिले हैं.
  •  तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम शिवगंगा सीट से आगे