मुंबई. पिछले एक साल की बात करें तो मिडकैप फंड्स में पूरे साल दबाव रहा है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स का रिटर्न 1 साल में आधे फीसदी से भी कम रहा. इन फंड्स का प्रदर्शन देखने हुए ही पूरे साल एक्सपर्ट इक्विटी मिडकैप फंड्स में निवेश की सलाह देने से बचते रहे हैं. लेकिन वहीं मिडकैप फंड्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बीते 1 साल के दौरान कुछ फंडों ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. इन फंड्स का रिटर्न 1 साल के दौरान 16 फीसदी तक रहा है. यानी एक साल की बैंक एफडी की तुलना में करीब तीन गुना तक ज्यादा.

फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि मिडकैप सेग्मेंट की बात करें तो यह करीब 2 साल से अंडरपरफॉर्मर रहा है. हालिया मार्केट की रैली में भी ज्यादा लॉर्जकैप का योगदान रहा है. लेकिन जिस तरह से अर्थव्यवस्था में रिवाइवल के संकेत मिल रहे हैं, मिडकैप में एक बार फिर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. वैसे भी कई मजबूत मिडकैप शेयरों में बड़ी गिरावट अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर हैं. आने वाले 3 से 5 साल का लक्ष्य लेकर रखें तो इस सेग्मेंट में अच्छा रिटर्न दिख रहा है.

BPN फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि मिडकैप फंडों में सुधार दिख रहा है, लेकिन निवेशकों को कुछ और इंतजार करना चाहिए. उनका कहना है कि अगर निवेशक यंग हैं और रिस्क ले सकते हैं तो बेहतर विकल्प है कि लॉर्ज एंड मिडकैप फंडों में अपना अलोकेशन 40 फीसदी रखें, जहां मिडकैप शेयरों में ग्रोथ का भी फायदा मिलेगा. वहीं सिर्फ मिडकैप में उनका अलोकेशन 20 फीसदी से ज्यादा न रहे. मल्टीकैप भी बेहतर विकल्प हैं.

1 साल के टॉप परफॉर्मर

  • एक्सिस मिडकैप फंड
  • एसेट: 3551 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2019)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 2.12% (30 सितंबर, 2019)
  • 1 साल का रिटर्न: 16.66%
  • मिनिमम एसआईपी: 1000 रुपये
  • लांच डेट: 18 फरवरी, 2018
  • लांच के बाद से रिटर्न: 17.03%

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड

  • एसेट: 747 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2019)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 2.48% (30 सितंबर, 2019)
  • 1 साल का रिटर्न: 10.37%
  • मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये
  • लांच डेट: 1 जुलाई, 1994
  • लांच के बाद से रिटर्न: 11.49%

DSP मिडकैप फंड

  • एसेट: 6691 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2019)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 1.94% (30 सितंबर, 2019)
  • 1 साल का रिटर्न: 10.11%
  • मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये
  • लांच डेट: 14 नवंबर, 2006
  • लांच के बाद से रिटर्न: 14.18%

 Kotak इमर्जिंग इक्विटी फंड

  • एसेट: 5341 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2019)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 1.90% (30 सितंबर, 2019)
  • 1 साल का रिटर्न: 9.05%
  • मिनिमम एसआईपी: 1000 रुपये
  • लांच डेट: 30 मार्च, 2007
  • लांच के बाद से रिटर्न: 11.43%

पापा ने छुड़वा दी थी पढ़ाई, अब कैब चलाकर पढ़ाई कर रही 19 साल की कोमल… ये खबर Share कर करें उसकी मदद