नई दिल्ली. चीन की सरकार ने बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चे रात के 10 बजे से सुबह के 8 बजे के दौरान ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकेंगे. वहीं दिन के वक्त प्रतिदिन 90 मिनट से ज्यादा ऑनलाइन गेम नहीं खेला जा सकेगा. इसके अलावा वीकेंड और छुट्टियों में तीन घंटे तक ही गेम खेलने की अनुमति होगी.

चीनी सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 8 से 16 साल की उम्र के गेम खेलने वाले बच्चे प्रति माह 200 युआन (29 डॉलर) खर्च कर सकते हैं जबकि 16 से 18 साल के लोग अपने गेमिंग खातों पर 400 युआन तक खर्च कर सकते हैं. चीनी सरकार की गाइडलाइऩ में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए यूजर्स को अपने वास्तविक नाम से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जैसा कि Wechat अकाउंट पर होता है. वहीं अकाउंट को फोन नंबर या फिर आईडी नंबर से साइऩइन करना होगा.

पापा ने छुड़वा दी थी पढ़ाई, अब कैब चलाकर पढ़ाई कर रही 19 साल की कोमल… ये खबर Share कर करें उसकी मदद

चीनी सरकार ने वीडियो गेम की लत पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है. अधिकारियों का कहना है कि यह लत बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेमिंग बाज़ार है. रिसर्च फर्म न्यूज़ू के अनुसार, इस साल पहली बार इस उद्योग में अमरीका की कमाई ने चीन की कमाई को पीछे छोड़ा है.

ये लड़की घूमती है अकेली, करती है अंजान मर्दों को Kiss, खिंचवाती है Photo