अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का आज हरदा दौरे पर रहे। हरदा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भाजपा के वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सैकड़ों कांग्रेस नेताओं को भाजपा ज्वाइन कारवाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश चंद्र वशिष्ठ, अशोक नेगी एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष इकलाख चौहान सहित करीब 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि हमने शिकायत के आधार पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले इन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब कहीं पर भी जाए यह उनका अपना व्यक्तिगत निर्णय है। साथ ही यह भी कहा कि यह तो पहले से ही भाजपा में थे। कांग्रेस में रहकर भाजपा का काम करते थे।

लोकसभा चुनाव 2024: BJP सांसद का विवादित बयान, बूथ जीतने के लिए अस्त्र-शस्त्र चलाने की कही बात, Video वायरल

आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा

डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी लोग का लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं भाजपा चुनाव को बहुत गंभीरता से लेती है। चुकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 साल में भारत विश्व गुरु बनने के नजदीक पहुंच चुका है। यह एक और आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। इसलिए इस चुनाव में पार्टी के ऊपर से लेकर अंतिम छोर का कार्यकर्ता पार्टी को जीत के लिए मैदान में काम कर रहा है।

Lok Sabha Election 2024: तारीखों की घोषणा के बाद कमलनाथ बोले- आम चुनावों में कांग्रेस करेगी शानदार प्रदर्शन, शिवराज ने कहा- 400 पार जाएगी एनडीए

पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना जरूरी

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कांग्रेसियों के भाजपा ज्वाइन करने पर कहां की यह पूरे देश ,प्रदेश व हरदा में भी भाजपा को समर्थन मिल रहा है। लोग पीएम मोदी को मान रहे हैं कि यदि हमें तरक्की चाहिए तो हमें भारतीय जनता पार्टी में आकर और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ,सांसद दुर्गादास उईके एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H