हेमंत शर्मा, इंदौर/ न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां खेल-खेल में एक बच्ची ने रस्सी से फांसी लगा ली। परिजन ने आनन-फानन में उसे तत्काल इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

बागेश्वर धाम को किन्नर अखाड़ा का समर्थन: मप्र समेत कई राज्यों के किन्नरों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात, जानिए क्या बोले ?

थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि 7 वर्षीय बच्ची अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उसके गले में रस्सी का फंदा लग गया। साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवैध उगाही करने से बाज नहीं आ रहे जबलपुर RTO कर्मचारी: वसूली का एक और VIDEO आया सामने, पैसे न देने पर ट्रक ड्राइवर से मारपीट का भी लगा आरोप

कर्जदार से परेशान विकलांग ने चौराहे पर खाया जहर

इधर, इंदौर में एक दिव्यांग युवक चौराहे पर नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की, मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। दरअसल, सोमवार शाम को प्रशांत यशवंत पंजे नामक युवक ने रीगल चौराहे पर नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। प्रशांत ने बताया कि उस पर 3 लाख रुपए का कर्जा है और वह विकलांग है। अपना मकान बेचकर वह कर्ज देना चाहता है, लेकिन मकान ना बिकने से उसक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कर्ज देने वाले रोज घर आकर अपशब्द कहते हैं और लगातार परेशान करते हैं।

बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत ने बताया कि वह पुलिस को कई बार मामले की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग शुभारंभ: सीएम बोले- देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों का अभिनंदन, MP के मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus