शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आज विधानसभा बजट सत्र का छठवां दिन था। आज से सदन की कार्रवाई अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित कर दी गई है। आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर सदन गरमाया रहा। सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि ठीक है इस बार का सत्र भी चल ही गया। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी कहा कि सरकार किसानों पर झूठ बोल रही है।

महाशिवरात्रि समेत अन्य त्यौहार भी है तो सबको जाना भी है। सब सदस्यों ने अपनी बात भी कही और शून्य काल का नवाचार भी स्वागत योग्य है। मेरी मांग है कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा की कार्यवाही का भी लाइव प्रसारण किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर सहमति भी दे दी है।

सदन में उठा किसानों का मुद्दा 

आज सदन में किसानों का मुद्दा भी उठाया गया जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला किया। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों पर झूठ बोल रही है, ईमानदारी से बात करे। किसानों को सही समय पर मुआवजा मिले और उनके बिजली बिल माफ हो। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अब जमीन पर दिखाई देगी। 

नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक ने पलटवार किया। उन्होंने फर्जी आंकड़ों को लेकर कहा कि सरकार हमेशा सच बोलती है। सरकारी दस्तावेज और आंकड़े भी सच्चे हैं। विपक्ष असत्य की राजनीति करती है। सदन बहुत अच्छा चला और इसमें विपक्ष की भूमिका भी सराहनीय रही। 

कमलनाथ को किया गया साइड लाइन 

कमलनाथ को साइड लाइन करने को लेकर बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। सीनियर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि साइड लाइन जैसी कोई बात नहीं है। उनकी सहमति से ही अशोक सिंह को टिकट दिया गया है। ऐसे निर्णय से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में भी कांग्रेस ताकतवर होगी। 

ओला पाला पर क्या बोले मंत्री प्रहलाद पटेल 

ओला पाला को लेकर विपक्ष के आरोप पर मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ओला और पाला को लेकर बीजेपी सरकार हमेशा संवेदनशील रही है। किसानों के मुद्दों और समस्याओं पर सरकार हमेशा सख्त रही। मैं भी किसान नेता रहा, कई आंदोलन में भाग लिया। जितने परिवर्तन और संशोधन के साथ निर्णय बीजेपी सरकार में हुए उतने कभी नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को मुआवजा भी दिया जा रहा है।

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कहा कि विधानसभा का यह सत्र सकारात्मक रहा। संसद से पहली बार विधानसभा में पहुंचा हूं। विधानसभा की कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट हूं। मध्य प्रदेश की विधानसभा की कार्रवाई आदर्श उदाहरण है। विपक्ष को भी हर बात कहने का मिला मौका। सरकार ने भी गंभीरता से विपक्ष की बात को लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने भी लोकतंत्र के दोनों पहलुओं को एक नजरिए से देखा। 

Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H