समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी जिले में हो रही मुसलाधार बारिश और ऊपरी बांधों से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है।

MP में भारी बारिश से बिगड़े हालात, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

नर्मदा के किनारे अलर्ट जारी करने के बाद से लगातार लोगों को हटाने का कार्य शासन प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, इसी के चलते अंजड़ के नजदीक ग्राम छोटा बड़दा के ग्रामीणों को पुनर्वास स्थलों तक लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए कमलनाथ पर बोला हमला: कहा- अधर्मी भी अब छिंदवाड़ा में संतों को बुलाने लगे

डॉक्टर ने बताया कि बड़दा के पास बस पलटी है। दो लोगों को यहां लाया गया था। जिन्हें मृत घोषित कर दिया है। बता दें कि बस में तकरीबन 30 से 40 लोगों के सवार थे। अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus