समीर शेख, बड़वानी। भाजपा सांसद गजेंद्र पटेल ने खरगोन दंगे का जिक्र करते हुए फिर भड़काऊ बयान दिया है। बड़वानी में ब्राह्मण समाज के आयोजन में उन्होंने कहा, अब हमें शस्त्र उठाने की आवश्यकता है। हमारे जितने भी भगवान हैं उनके एक हाथ में शस्त्र और एक हाथ में शास्त्र है। इस हिंदुस्तान की धरती में अब इन दोनों चीजों का वरण करना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर में शास्त्र भी रखें और शस्त्र भी रखें। उन्होंने कहा कि कानून भी यह बोलता है अगर खुद के बचाव के लिए शस्त्र उठाना पड़े तो यह हमारा अधिकार है।

उन्होंने कहा कि ‘सनातन धर्म जो हिन्दू धर्म के नाम से पहचाना जाता है। उसको तोड़ने के लिए हिंदुस्तान में षड्यंत्र रचा जा रहा है। खरगोन में जो हुआ उसे सभी ने देखा। हम ज्ञान की बात तो करते हैं, परंतु हमें शस्त्र उठाने की आवश्यकता हैं। सांसद ने मंच पर बैठे खरगोन से कांग्रेस के विधायक रवि जोशी का नाम लेते हुए कहा कि ‘खरगोन में 4 ब्राह्मण परिवारों के भी घर जले हैं। क्या सिर्फ ज्ञान और व्यवहार की बात ही करेंगे।

बता दें कि खरगोन में हुए दंगों के बाद लगातार सांसद गजेंद्र पटेल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले कसरावद में पत्थरबाजी को लेकर कहा था कि ईट का जवाब पत्थर से दिन होगा। वहीं बड़वानी में श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर यह भड़काऊ भाषण दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus