राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के झीलों की नगरी भोपाल (Bhopal) के बड़ा तालाब (Upper Lake) में एक डेड बॉडी (Dead Body) मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर बैरागढ़ (Bairagarh) इलाके में असामाजिक तत्वों ने बाहर खड़ी गाड़ियों और घर में लगे मीटर में तोड़फोड़ की। घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई। बैरागढ़ थाना पुलिस वीडियो (Video) के आधार पर माहौल खराब करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।

बड़ा तालाब में मिला शव

भोपाल के बड़ा तालाब (Bada Talab) में एक व्यक्ति का शव मिला है। सेल्फी प्वाइंट (selfie point) के पास डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम के गोताखोरों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भोपाल रेलवे स्टेशन की वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग बनकर तैयार: आधुनिक यात्री इनफार्मेशन सिस्टम जैसी मिलेंगी सुविधाएं, कल सांसद-मंत्री करेंगे उद्घाटन

मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शख्स ने आत्महत्या की है या हत्या है, इसका कारण भी अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त में जुटी है।

मंत्री की फर्जी आईडी बनाकर ठगी: ठग ने व्हाट्सएप पर मांगे पैसे, हरदीप सिंह डंग ने पुलिस से की शिकायत, समर्थकों से की ये अपील

असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़

बैरागढ़ कुमार मोहल्ले में असामाजिक तत्वों (Anti social elements) द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई। असामाजिक तत्वों ने बाहर खड़ी गाड़ियों और घर पर लगे मीटर में तोड़फोड़ की है। यह पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल बैरागढ़ थाना पुलिस (Bairagarh Police) सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है।

‘जितने भी मर रहे हैं मर जाने दो, थाने में स्टाफ नहीं’: मुरैना में गोली लगने के बाद फरियादी ने लगाई थी गुहार, लेकिन पुलिसकर्मियों का नहीं पसीजा दिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus