अमृतांशी जोशी, भोपाल। होली (Holi) के त्योहार को लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) अलर्ट मोड पर है। पहली बार सुरक्षा विभाग ने फल और सब्जियों (fruit and vegetable) के सैंपल लिए है। जिसे जांच के लिए भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम न्यू मार्केट और बिट्ठन मार्केट मिलावटी खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने पहुंची। टीम ने मार्केट से फल सब्जियों के 2 सैंपल लिए है। पेस्टीसाइड को लेकर लिए गए सैंपल से जांच होगी। मौसंबी, अनार समेत फूलगोभी, पत्ता गोभी, कद्दू, लौकी, शिमला मिर्च, बेर, करेला, संतरा, खरबूजा आदि के सैंपल लिए गए है।

MP BREAKING: कुख्यात डकैत चैन सिंह चोरी करते गिरफ्तार, गैंगरेप मामले में 30 हजार का इनाम था घोषित

इन सैंपलों को आज राज्य स्तरीय प्रयोगशाला (state level laboratory) में भेजे गए है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार को देखते हुए मिलवाट पर नजर रखी जा रही है। इसे लेकर टीम ने कुछ सैंपल लिए है। बता दें कि सब्जी फल में अमानक स्तर पाए जाने पर 6 माह की सजा के साथ एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

MP में 5 की मौत: ग्वालियर में 10वीं के छात्र ने दी जान, सीहोर सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के बेटे समेत 2 की मौत, आगर मालवा में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, बड़वानी में नवविवाहिता की जलने से संदिग्ध मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus