शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस दौरान सांसद वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। राजभवन में राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगे।

राष्ट्रपति 28 मई को सुबह 11 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। यहां आरोग्य मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। शाम पांच बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्वास्थ्य विभाग के नए भवनों का भूमिपूजन करेंगे। 28 मई को कुशभाउ ठाकरे हॉल में राज्यमंत्री राम किशोर कांवरे मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे। वहीं मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।

29 मई को सुबह 8.30 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद आरोग्य भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

उज्जैन दौरे के लिए हेलीपैड पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव रहेंगे। महाकाल मंदिर में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहेंगी। इंदौर विमानतल पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे।

वहीं राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

सावरकर पर सियासत: कल वीर सावरकर पर बनी फीचर फिल्म का प्रदर्शन करेगी BJP, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus