मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदात बढ़ गई है। चोर इस बार घरों को नहीं बल्कि मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात मंगलवार-बुधवार की रात हुई है जहां चोरों ने सूखीसेवनिया के दिगंबर जैन मंदिर से चोरों ने पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति की चोरी कर ली। पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति और अन्य सामानों की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है। 

पिंजरे से फुर्र हुआ ‘तोता’ : परिवार ने इश्तिहार जारी कर घोषित किया इनाम, मोबाइल चलाने में माहिर था मिट्ठू

सूखी सेवनिया का श्री दिगंबर जैन त्रिमूर्ति मंदिर अहिंसा स्थली कॉलोनी में है। यहां बदमाशों ने कल देर रात कॉलोनी के अंदर घुसकर मंदिर में सेंध लगाई। चोरों ने इस दौरान मंदिर से 12 किलोग्राम की मूर्ति और करीब 50 चांदी के छत्र की चोरी कर ली। शातिर इस दौरान मंदिर के बाहर लगे 5 ताले तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना अंदर लगे CCTV में कैद हो गई है। 

बेखौफ चोरों ने होटल को बनाया निशाना: शटर तोड़कर काउंटर से कैश और मोबाइल किया पार, वारदात CCTV कैमरे में कैद 

बता दें कि राजधानी में यह चोरी की कोई पहली वारदात नहीं है। इसके पहले नीलबड़ इलाके में जैन मंदिर की चोरी में अष्टधातु की करीब सात इंच ऊंची मूर्ति का चोरी हुई थी, उसका वजन करीब सात से आठ किलोग्राम था। पिछले तीन दिनों में जैन मंदिर में चोरी की यह दूसरी वारदात है। लगातार चोरियों से पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठने खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस की टीम ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus