शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक नंबर कम आने पर छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने रेलवे भर्ती (railway recruitment) की पारीक्षा दी थी, लेकिन नंबर कम आने पर उसका सलेक्शन नहीं हुआ, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था और सोमवार को उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।

JNV में अचानक बच्चों की बिगड़ी तबीयत: सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में कराया एडमिट

मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। मृतक शिवेंद्र पटेल निवासी वनखेड़ी जिला नरसिंहगढ़ का रहने वाला था। वह भोपाल के न्यू सुभाष नगर में किराये के मकान में रूममेट्स के साथ रह कर तैयारी कर रहा था। जानकारी के अनुसार, उसने रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन किया था। लेकिन एक नंबर कम आने पर उसका सलेक्शन नहीं हुआ, जबकि उसके रूममेट्स का चयन हो गया था। परिणाम को लेकर वह कई दिनों से तनाव में था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मोबाइल चलाते समय अचानक हुआ ब्लास्ट: नाबालिग के हाथ और छाती में आई चोट, अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक छात्र के परिजनों को भी दे दी है। वहीं परिजन भी नरसिंहपुर से भोपाल के लिए निकल गए हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था शिवेंद्र

जानकारी के अनुसार, मृतक शिवेंद्र पटेल कॉलेज के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहा था। उसने रेलवे में निकली ग्रुपडी की नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन एक नंबर कम आने पर उसका चयन नहीं हुआ, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।

MP उपचुनाव: पति की मौत के बाद पत्नी को चुना सरपंच, बड़वानी के सेंधवा में कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। पुलिस परिजनों के आने के बाद उनका बयान दर्ज करेगी। साथ ही उसके साथ रहने वाले दोस्तों के भी बयान ले रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus