भोपाल। MP Top News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM मोहन का एक्शन: निर्देश के बाद हरकत में आया प्रशासन, किताब, यूनिफार्म बेचने वाली दुकानों की DEO और SDM ने की जांच
मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन में है। मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले निर्देश दिया था कि प्रदेश में कोई भी निजी स्कूल कॉपी, किताब एवं ड्रेस को लेकर अभिभावक को किसी एक दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बनाएं। इसके लिए सीएम ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था कि शहर की प्रमुख दुकानों एवं निजी स्कूलों पर प्रमुखता से नजर बनाए रखें एवं जांच की जाए। पढ़े पूरी खबर
ट्रेनी लेडी IPS की लोकेशन ट्रेस कर रहा था शख्स
ग्वालियर में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही लेडी अफसर का पीछा करने का मामला सामने आया है। आरोपी बीते 25 दिनों से आईपीएस का पीछा कर उनकी लोकेशन ट्रेस कर रहा था और कई लोगों को फॉरवर्ड करता था। संदेह होते ही आरोपी आमिर खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उसने कई बड़े खुलासे किए। जांच में पता चला है कि आरोपी के तार खनन माफियाओं से जुड़े हुए थे। पढ़े पूरी खबर
बस की एक सीट के लिए खूनी संघर्ष: जमकर चले लात-घूंसे, डंडे और बेल्ट
ग्वालियर में बस की एक सीट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हाल यह हुआ कि उस एक सीट के चक्कर में 7 लोग घायल हो गए. घटना के दौरान जमकर लात-घूंसे, लाठी, डंडे और बेल्ट चले। महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पढ़े पूरी खबर
अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
आर्थिक राजधानी इंदौर में खनिज विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व विधायक संजय शुक्ला और उनके भाई सहित 4 लोगों को 140 करोड़ का नोटिस जारी किया गया है। इन सभी से 19 अप्रैल तक जवाब मांगा है। पढ़े पूरी खबर
महाकाल मंदिर के पुजारी से कांग्रेस नेता की बेटी ने रचाई शादी: पिता से बताया जान का खतरा
उज्जैन के रहने वाले कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव रवि शुक्ला की बेटी ने महाकाल मंदिर में पुजारी आदर्श मिश्रा से प्रेम विवाह कर लिया। प्रेम विवाह करने के बाद कांग्रेस नेता की बेटी अवनी शुक्ला ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें अवनी ने अपने पिता से पति और ससुराल पक्ष को खतरा बताया है। अवनी ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है। पढ़े पूरी खबर
MP की महिला डॉक्टर से UP में रेप: मैट्रिमोनियल साइट से तय की शादी
प्रयागराज में मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला डॉक्टर से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती ने प्रयागराज के डॉ. उत्कर्ष सिंह से मैट्रिमोनियल साइट से उसकी शादी तय की। फिर रीवा में दोनों ने इंगेजमेंट की। इसके बाद शादी की डेट भी फिक्स हुई। पढ़े पूरी खबर
महाकाल की शरण में जेपी नड्डा: परिवार के साथ किए दर्शन, CM मोहन भी रहे मौजूद
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे। जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। नंदीहाल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल की आराधना की। पढ़े पूरी खबर
पूर्व CM शिवराज, वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी
मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। एमपीएमएल कोर्ट ने अदालत में हाजिर न होने पर 500 रुपए का जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने अवमानना करने पर पिछली डेट को रिवाइज कर एक महीने पहले हाजिर होने का आदेश दिया। पढ़े पूरी खबर
RGPV घोटाला: फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा, कुलपति समेत 3 के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
RGPV घोटाला मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। तत्कालीन कुलपति, कुल सचिव और फाइनेंस कंट्रोलर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है। 3 आरोपियों के खिलाफ 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पढ़े पूरी खबर
200 साल पुरानी AG ऑफिस की बिल्डिंग में भीषण आग: कई अहम दस्तावेज जलकर राख
मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में आग लगने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले वल्लभ भवन और आज ग्वालियर की लेखा ऑडिट शाखा की पुरानी बिल्डिंग में आग लग गई। यहां पर लोकल फंड के महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। यह दस्तावेज पूरे मध्य प्रदेश के हैं। जो महाराज बाड़े की पुराने महालेखाकार लेखा ऑफिस में रखे हुए थे। जिसमें आज आग लग गई। पढ़े पूरी खबर
8 अप्रैल को बालाघाट आ सकते हैं प्रधानमंत्री
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 29 की तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एमपी में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 8 अप्रैल को बालाघाट आ सकते हैं। पढ़े पूरी खबर
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 122 निजी क्लीनिक के लाइसेंस रद्द
स्वास्थ्य विभाग ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे 122 क्लीनिक के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। दरअसल, इन क्लीनिकों के लाइसेंस निरस्त करने के पीछे की वजह से समय पर इन क्लीनिक द्वारा लाइसेंस के लिए अप्लाई ना करना है। डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को जब नवीनीकरण की लिस्ट का मिलान किया गया तो इन 122 क्लीनिक की तरफ से किसी भी तरह के नए लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया गया था। पढ़े पूरी खबर
भोजशाला में सर्वे का 13वां दिन
मध्य प्रदेश के धार जिले के भोजशाला में 13वें दिन भी ASI का सर्वे जारी है। आज बुधवार को ASI की टीम सुबह 7:55 बजे भोजशाला पहुंची। साथ में हिन्दू पक्षकार भी पंहुचे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। पढ़े पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक