शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुछ ही समय बचा हैं। इसे लेकर MP का सियासी पारा हाई है। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ की गिल्ली उड़ चुकी है। छिंदवाड़ा कमलनाथ का नहीं बल्कि गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों का गढ़ है।

बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ नहीं है, वे यह परिवारवाद की राजनीति कर रहे है। कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे, उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी, उनका बेटा चुनाव लड़ेगा, अब उनकी बहू तैयार हो रही है, तो क्या छिंदवाड़ा का युवा घास छीलेगा।

सीएम की सुरक्षा में चूक: हेलीकॉप्टर की तेज हवा से गिरा बैरिकेड, हेलीपैड पर तैनात पुलिसकर्मी भी नीचे गिरा

VD शर्मा ने कहा कि कमलनाथ की गिल्ली अब उड़ चुकी है। प्रदेश की जनता फिर से भारतीय जनता पार्टी को चुनेगी। वहीं रामायण जलाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मनमोहन शाह बट्टी अब दुनिया में नही हैं और गलती आदमी से ही होती है, मोनिका बट्टी अच्छा काम कर रही है।

कमलनाथ का बीजेपी को जवाब: कहा- ये पूछते है 70 साल में क्या किया, मोदी-शिवराज जिस स्कूल में पढ़े उसे कांग्रेस ने बनवाया

आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने प्रचार प्रसार का दौर तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज वीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक कर जीत का मंत्र दिया। इसके बाद वे कटंगी के लिए रवाना हुए। VD शर्मा दोपहर 2.30 बजे बालाघाट के लांजी, शाम 4 बजे सिवनी के लखनादौन में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

Special Report: MP के इस अंचल की 10 सीटों पर हाथी ने बिगाड़ा BJP-CONGRESS का समीकरण, दिग्गजों को भी खानी पड़ सकती है मात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus