मुकेश मेहता, बुधनी। सीहोर जिले के भैरूंदा खो-खो कल्याण संघ के दो खिलाड़ी आयुषी यादव और ऋषभ हरियाले ने मलेशिया में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। विदेश से लौटकर भैरूंदा आने पर नगरवासियों दोनों खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

दरअसल, आयुषी यादव और ऋषभ हरियाले का चयन पहले 18 दिनों के लिए नेशनल कैंप के लिए हुआ था। वहां से उन्हें भारतीय टीम के लिए चयनित किया गया। जो मलेशिया दौरे पर पहुंचे, जहां टीम को विजय प्राप्त हुई और भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। पहली बार नगर के दो खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में खेल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, जो भैरूंदा नगर के लिए गौरव की बात है।

Indore Central Jail में देवी की आराधना: 100 पुरुष और 60 महिला बंदियों की टीम ने किया गरबा

इस अवसर पर एक विशाल स्वागत रैली का आयोजन किया गया। रैली खेल परिसर भैरूंदा से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शुभम कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह माला पहनकर और फूल बरसाकर दोनों ही खिलाड़ियों भव्य स्वागत किया। वहीं शुभम कॉन्वेंट स्कूल के संचालक विजेंद्र शर्मा द्वारा खिलाड़ियों के साथ साथ कोच प्रबल अग्रवाल और सुनील पंवार का भी सम्मान किया।

MP Assembly Election 2023: 21 अक्टूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus