चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सेंट्रल जेल में बड़े ही हर्षोल्लास और एकता के साथ शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया गया। बंदी भाइयों और बहनों द्वारा संयुक्त रूप से गरबा खेल कर देवी दुर्गा की आराधना की गई। इसके लिए एक महीने से बंदी भाइयों ने तमाम तरह की व्यवस्थाएं की थी, कई ग्रुप बनाकर गरबे का आयोजन भी किया।

सेंट्रल जेल प्रभारी अलका सोनकर ने बताया कि, सेंट्रल जेल में सभी त्योहार एकता और सौहार्द के साथ बनाए जाते हैं और इसी के तहत शारदीय नवरात्रि पर्व भी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत नवरात्रि की तैयारी बंदी भाइयों और सेंट्रल जेल के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा एक महीने पहले से शुरू की गई थी। जिसमें सुंदर सा मंच और माता रानी का दरबार सजाया गया है। वहीं जो भी आवश्यकता थी वह सेंट्रल जेल की ओर से पूर्ण की गई है।

Read more- MP में GST अधिकारी ने दिया इस्तीफा: इस पार्टी से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी टिकट मिलने की उम्मीद

बता दें कि गरबे के लिए 100 से अधिक पुरुषों की चार अलग-अलग टीम और तीन महिला बंदियों की टीम बनाई गई। जिसमें 60 महिला बंदी शामिल है। उनके द्वारा यहां पर गरबे की प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसके साथ ही नौ दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी शामिल हैं। इस आयोजन से बंदी भाइयों वा महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल है। वहीं जेल के बाहर तमाम स्थानों पर माता रानी की आराधना के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, बंदियों के लिए माता रानी की आराधना को लेकर जेल के अंदर ही इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Read more- चुनावी ट्रेनिंग से 784 अधिकारी-कर्मचारी रहे गायब: 125 ने ही बताई गैरहाजिरी की वजह, नोटिस के बाद किया जाएगा सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus