रणधीर परमार, छतरपुर।मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर चरम पर है. प्रदेश के कई जगहों पर कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है, लेकिन एहतियात के तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इस बीच, मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें मास्क पहनने के लिए टोकने पर एक महिला ने युवक की चप्पल से पिटाई कर दी. 

मुंह बोले मामा ने नाबालिग भांजी से किया दुष्कर्म, इधर शराबी ने कार से मजदूर को कुचला, सरकारी गेहूं की हेराफेरी मामले में 5 आरोपियों पर इनाम घोषित

घटना छतरपुर शहर जिला अस्पताल के बाहर मेन गेट की है. एक युवक जिला अस्पताल के बाहर मास्क बेचा रहा था और हर आने-जाने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील रहा था, तभी एक महिला वहां बिना मास्क पहने वहां पहुंची. युवक ने महिला से मास्क लगाने को कहा. इसी बात पर महिला आपे से बाहर हो गई और चप्पल उतार कर उसकी पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया और महिला गाली-गलौच कर बड़बड़ाती हुई चली गई.

बेटियों पर बाप रखता था बुरी नजर, पत्नी ने विरोध किया तो पति ने काट दी नाक, इधर किसानों पर लगातार हो रहे हमले से दशहत में ग्रामीण

वहीं मामले में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि इसमें मास्क बेचने वाले की गलती नहीं है. वह तो बिना मास्क की महिला से मास्क लगाने को कह रहा था, जिससे वह भड़क उठी और चप्पल से  मरने लगी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

BREAKING: NGT ने MP के 4 कलेक्टर्स को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, प्रतिबंध के बावजूद दीपावली पर पटाखा फोड़ने का मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus