जबलपुर। शहर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने पिता को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद मौत के घाट उतार दिया. कत्ल का यह सनसनीखेज मामला जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र का है. बरगी पुलिस को 28 मार्च को गढ़ गोरखपुर बीट के जंगलों में एक अधजला शव मिला था. पुलिस ने यह आशंका जताई कि शख्स की हत्या कर उसकी पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया.
इसे भी पढ़ें: केरल चुनाव में गरजे एमपी के शिवराज, राहुल गांधी को बताया देशछोड़दास नेता
मृतक की गुमशुदगी की शिकायत से जुड़ी हत्या की कड़ी
इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने अलग-अलग टीमों का गठन किया था. देहात थाना समेत सिवनी पुलिस से भी इस मामले में पूछताछ की जाती रही. बाद में सिवनी जिले के घुंसोर स्थित ग्राम बरोदा माल में 52 वर्षीय शैल पटेल की गुमशुदगी की शिकायत सामने आई.
मनोज की लगातार सरगर्मी से तलाश
बरगी पुलिस तत्काल परिजनों के समक्ष पहुंची और शव की शिनाख्तगी के लिए परिजनों को बुलाया. मृतक की पत्नी रमाबाई ने पुलिस को बताया कि 26 तारीख को उनके पति शैल कुमार पटेल को आयुष शर्मा, मनोज अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए थे. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. पुलिस आयुष शर्मा और मनोज की लगातार सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इस बीच दोनों को अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की गई तो इस पूरी बात का खुलासा हुआ. हत्या की साजिश मृतक के बेटे ने ही रची थी.
इसे भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में 5 दिन से थी भर्ती
कार में बिठाया और गला घोंटकर हत्या कर दी
आरोपियों ने बताया कि उनके गांव के प्रमोद पटेल ने उनसे अपने पिता की हत्या के एवज में 50 हजार रुपये देने की बात कही थी. बतौर एडवांस 15 हजार रुपए दिए थे. जिसके बाद आरोपियों ने पहले मोटरसाइकिल से मृतक को अपने साथ बिठाया और फिर बातों में उलझा कर उन्हें घंसौर चौक से एक कार में बिठाया लिया. कार में बिठाने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपियों ने बरगी थाना अंतर्गत जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते में मृतक का शव फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें: केरल चुनाव में गरजे एमपी के शिवराज, राहुल गांधी को बताया देशछोड़दास नेता
शव को आग के हवाले कर दिया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आसपास की झाडिय़ों को इकट्ठा कर शव को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रमोद पटेल, राहुल यादव, राहुल नेमा, मनोज और आयुष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब मृतक के बेटे प्रमोद से पूछताछ की, तब इस हत्या के पीछे की वजह सामने आई. आरोपी पुत्र ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को पिता के साथ आपतिजनक हालत में देख लिया था. जिसकी वजह से उसने पिता की हत्या करवा दी.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें