बीडी शर्मा, दमोह। समाज में बराबरी की बात सिर्फ हवा हवाई होती है, दलितों के साथ आज भी वैसा ही व्यवहार किया जाता है जैसे पहले होता आ रहा है. ताजा मामला दमोह जिले से आया है. यहां दलित परिवार के तीन बच्चों को पानी के डिब्बे को छूना मंहगा पड़ गया है. छुआछूत का आरोप लगाते हुए दबंगों ने मासूम बच्चों की पिटाई कर दी. साथ ही बच्चों के परिजनों को भी बुरी तरह ​से पीटा, जिससे महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं.

MP NEWS: 7 मार्च से मिशन इंद्रधनुष 4.0 वैक्सीनेशन अभियान, प्रचार वाहनों को स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए किसे मिलेगा लाभ

मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बम्होरी पाजी गांव का है. यहां दुकान पर रखें पानी के डिब्बे को अहिरवार समाज के 3 बच्चों द्वारा छू लेने पर गांव के दबंगों ने पहले तो बच्चों के साथ मारपीट की. उसके बाद बच्चों के परिवारजनों पर भी हमला कर दिया, जिससे दलित परिवार के पांच लोग जख्मी हुए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read More : Big Breaking: पुलिस और जयस कार्यकर्ताओं के बीच बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 15 प्रदर्शनकारी हिरासत में, 21 पर बलवे का प्रकरण दर्ज 

पीड़ितो का कहना है कि उनके परिवार पर गांव के करीब आठ लोगों द्वारा छुआछूत को लेकर मारपीट कर घायल किया गया है और वह जब घटना की शिकायत दर्ज कराने थाने गए तो बमुश्किल उनकी शिकायत दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus