बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह स्कूल मामले (Damoh School Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamna School) छात्रों को स्कार्फ नहीं बल्कि हिजाब पहना रहा था। स्कूल जाते ही छात्रों को हिजाब दिए जाते थे। स्कूल संचालकों पर देर रात पुलिस ने दबिश थी। हाजी इदरीस खान और उसके करीबियों पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस हिजाब पहनाने वाली 5 शिक्षकों से पूछताछ कर रही है। स्कूल प्राचार्य समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक की जांच में कई खुलासे हुए है। पुलिस कई ठिकानों पर छापा मार चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस ने देर रात छापा मारा है। गंगा जमना स्कूल की प्राचार्य सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों के फरार होने पर परिजनों को कोतवाली में बैठाया गया। हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया को देने से बचती नजर आई।

दमोह हिजाब मामला: भोपाल में नाम बदलकर गंगा जमुना प्रबंधन चला रहा है श्री राम हॉस्टल, NCPCR अध्यक्ष ने की जांच की मांग

गंगा जमना स्कूल संचालकों के खिलाफ मिलीं गंभीर शिकायतें: CM शिवराज ने मुख्य सचिव और DGP को दिए जांच के निर्देश, VD शर्मा ने दिया धन्यवाद

गंगा जमुना स्कूल हिजाब विवाद के बाद छात्राओं को जबरन हिजाब पहनने और इस्लामिक शिक्षा देने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य सहित स्टाफ पर मामला दर्ज हुआ था। स्कूल संचालकों पर 295 क 506 IPC जेजे एक्ट की धारा 75 और 87 धाराओं के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

दमोह स्कूल मामले में ओवैसी का बड़ा बयान: कहा- पोस्टर में छात्राओं ने स्कार्फ पहना था, सीएम ने हिजाब कह दिया, इधर बीजेपी नेता ने की NIA से जांच की मांग

ये भी पढ़ें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus