मोसीम तड़वी,बुरहानपुर/दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. बुरहानपुर में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने घोड़ी पर सवार होकर जश्न मनाते हुए जनता का आभार जताया. वहीं दूसरी ओर सागर जिले में बीजेपी प्रत्याशी हार के बावजूद हार का जश्न मनाया. घर-घर पहुंचकर इतना प्यार बरसाने के लिए वार्डवासियों को धन्यवाद कहा.  

घोड़े पर सवार होकर मनाया जश्न और जनता का जताया आभार

बुरहानपुर में जश्न कुछ इस कदर मनाया की पार्षदों को देखकर लोग कुछ समय के लिए हैरान रह गए. इन वीडियो और फोटो देखकर कुछ पल के लिए निर्वाचित हुए पार्षदों को आप दूल्हा समझ बैठेंगे. समझे भी क्यों ना क्योंकि निर्वाचित होने के बाद पार्षदों ने घोड़े पर सवार होकर ढ़ोल नगाड़ों की धुन पर जीत का जश्न मनाया. घोड़े पर सवार होकर वार्डवासियों के पास पहुंचे और उनका आभार जताया. घोड़े पर सवार हुए वार्ड पार्षदों के वीडियो और फोटो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा बना महापौर: राहुल गांधी हुए विक्रम के फैन, प्रशंसा में लिखी यह पोस्ट, ये है मप्र का एकमात्र कांग्रेसी जिला

इन वार्डों से जीते हैं कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी

न्यामतपुरा वार्ड से निर्दलीय जीतकर निर्वाचित हुए मो. इनाम घोड़े पर सवार होकर जनता के बीच जाकर उनका आभार जताया. मो. इनाम ने भाजपा के पार्षद प्रत्याशी सलीम खान को 23 वोटों से पराजित कर विजय हासिल की है. वहीं बुधवार वार्ड से कांग्रेस से निर्वाचित हुए शाहिद बंदा भी घोड़े पर सवार होकर वार्ड में घूमकर जनता का आभार व्यक्त किया. भाजपा से पार्षद प्रत्याशी अमितर परमेकर को 883 वोटों से हराकर शाहीद बंदा ने जीत हासिल की है. दोनों पार्षदों के घोड़े पर सवार होकर जनता के बीच पहुंचकर आभार प्रकट करना अनोखा है.

MP विधानसभा BREAKING: मानसून सत्र की तारीख आगे बढ़ाई गई, राज्यपाल की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी, जानिए कब से कब तक चलेगा सत्र ?

हार के बाद बावजूद ढोल नगाड़े, घर-घर जाकर वार्डवासियों का किया धन्यवाद

सागर जिले के गुरुगोविंदसिंह वार्ड से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी सपना अहिरवार के चुनाव हारने के बाबजूद उनके पति भूपेन्द्र अहिरवार वार्डवासियों से मिले. प्रेम को जताने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ घर-घर जाकर फूल माला पहनाकर सभी को धन्यवाद किया. गुरुगोविंद सिंह वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शशि जाटव को 1652 वोट और सपना अहिरवार को 1598 मत प्राप्त हुए है. इसमें भाजपा प्रत्याशी को 54 मतों से हार का सामना करना पड़ा. हारने के बाद भूपेन्द्र अहिरवार ने वार्डवासियों के धन्यवाद के लिए यह अनूठी पहल की, जो कि नगर में कौतूहल का विषय बना हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus