हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में नाईट कल्चर के दौरान देर रात तक रंगो की दुनिया की तरह युवक युवतियों से शराबोर रहने वाले पब और बार से मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में स्टाइकर पब में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कहे अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल: परिजनों ने प्रबंधन के खिलाफ दर्ज कराया केस, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में मान्यता पर फिर उठे सवाल

दरअसल, इंदौर में पब और बार का कल्चर शहर की संस्कृति धूमिल करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे। इसी के तहत लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित स्ट्राइकर पब में मारपीट की घटना सामने आई है। जिनमें दो पक्ष आपस में काफी विवाद करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Narmadapuram Crime: सराफा व्यापारी को नशीली चाय पिलाकर की थी चोरी, 32 लाख के जेवर समेत आरोपी गिरफ्तार, इटारसी में गांजे के साथ 5 तस्कर पकड़ाए

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी पब में नशे में धुत युवक युवतियों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार पब के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन देर रात तक संचालित होने वाले शराब के अड्डों पर किसी भी तरह की कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते युवक-युवतियों में नशे लत बढ़ती हुई नजर आ रही है।

दमोह में दो लूट का खुलासा: छतरपुर के 5 आरोपी देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार, रजपुरा और बटियागढ़ थाना क्षेत्र में वारदात को दिया था अंजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus