चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के वेदांत हॉस्पिटल (Vedanta Hospital) से एक कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक युवक अपने साथ एक पेशेंट को लेकर अस्पताल पहुंचा था, जहां समय पर डॉक्टर के नहीं पहुंचने से युवक ने अस्पताल में मौजूद कर्मचारी के ऊपर अपना गुस्सा उतार दिया और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी। 

लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी: CM शिवराज ने 1.25 करोड़ से ज्यादा बहनों के खातों में ट्रांसफर किए पैसे, कहा- 27 अगस्त को मिलेंगे और उपहार

अस्पताल के अंदर जब ये पूरा वाक्या हो रहा था, तो यहां लगे CCTV कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई। वहीं इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है। 

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पीले रंग की टी शर्ट पहना एक युवक काउंटर में मौजूद कर्मचारी के साथ बहस करते नजर आ रहा है, इस दौरान यहां पर कई अन्य लोग भी मौजूद है। तभी युवक तू-तू मैं-मैं से सीधे हाथपाई में उतर आता है, और अपनी चप्पल उतारकर कर्मचारी की पिटाई कर देता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।       

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus