PM Modi targets Adhir Ranjan Chowdhury: एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लोकसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘भगवान बहुत दयालु हैं और वह किसी न किसी माध्यम से अपनी इच्छा पूरी करते हैं. मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि भगवान ने विपक्ष को सुझाव दिया और वे प्रस्ताव लेकर आए.

उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से एनडीए और बीजेपी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ प्रचंड जीत हासिल कर वापस आएंगे. पीएम मोदी ने अपने जवाब में सबसे पहले विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को घेरा.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा कि बुधवार को अधीर रंजन चौधरी को संसद में बोलने की इजाजत क्यों नहीं दी गई. उन्होंने कहा, ‘अधीर रंजन को क्यों किनारे किया गया, हो सकता है कोलकाता से बुलावा आया हो.’

अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था. तब शरद पवार ने बहस की. इस बार ऐसा क्या हुआ कि विपक्ष के इतने बड़े नेता अधीर जी को बोलने का मौका नहीं मिला? खैर आज उनमें से किसी को मौका नहीं मिला. मुझे नहीं पता कि आपकी क्या मजबूरी है, आपने अधीर बाबू को किनारे क्यों कर दिया है.

अधीर बाबू के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं

पीएम मोदी ने कहा, ‘अधीर को बोलने तक का समय नहीं दिया गया. कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है. कभी-कभी चुनाव के नाम पर उन्हें अस्थायी तौर पर फ्लोर लीडर से हटा दिया जाता है. हम अधीर बाबू के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

बता दें कि जब अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई तो अधीर रंजन चौधरी की जगह कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भाषण दिया. ऐसे में अब मोदी ने इस पर कांग्रेस को घेरा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus