कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) ने ग्वालियर (Gwalior) पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने फॉलो वाहन (follow vehicle) को हटाकर पायलट वाहन में ही सुरक्षा स्टाफ (security staff) को तैनात करने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष ने मध्यप्रदेश शासन के आर्थिक संकट का हवाला देते हुए दो फॉलो वाहन के उपयोग को फिजूलखर्ची बताया हैं। गोविंद सिंह भिंड (Bhind) जिले में भी इस व्यवस्था को शुरू कर चुके हैं। ग्वालियर जिले में भी की इसी प्रोटोकोल व्यवस्था की मांग की है।

गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा- नेता प्रतिपक्ष के रूप में मेरी सुरक्षा हेतु मेरे वाहन के आगे पायलट वाहन तथा फॉलो वाहन के रूप में लगाई जाती है। मेरा महीने में अनेक बार ग्वालियर से विधानसभा क्षेत्र लहार तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में आना जाना होता रहता है। चूंकि मध्यप्रदेश शासन वर्तमान में आर्थिक संकट से गुजर रहा है।

पूर्व मंत्री ने मांगी माफी: सज्जन सिंह ने कहा- मैं अपने शब्दों को सही तरीके से संयोजन नहीं कर पाया, धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को लेकर कही थी ये बात

उन्होंने आगे लिखा- इस कारण मैंने जिला भिंड में फॉलो वाहन में तैनात सुरक्षा स्टॉफ को पायलट वाहन में बैठाकर एक वाहन कम करने की व्यवस्था शुरू करा दी है। अतः अनुरोध है कि इसी तरह ग्वालियर जिले में भी मेरी प्रोटोकॉल व्यवस्था की जाऐ। जिससे अपव्यय से बचा जा सके।

आबकारी विभाग बेचेगा शराब: आरक्षकों की लगाई ड्यूटी, सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक स्टाफ रहेगा तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus