प्रीत शर्मा, मंदसौर/ नसीर बेलीम, उज्जैन। जिले के सुवासरा में पुरानी रंजिश को लेकर एमपीईबी में कार्यरत दो कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के अवैध निर्माणों को स्थानीय प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. प्रशासन ने आरोपियों के तीन निर्माण जमींदोज कर दिए. बताया जा रहा है कि विवाद बिजली काटने पर हुआ था.  

इसे भी पढ़ें- पानी के डिब्बे को छूने पर दबंगों ने दलित समाज के 3 बच्चों को पीटा, बचाने आए परिजनों से भी की मारपीट, 5 घायल

दरअसल, शनिवार रात को कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर एमपीईबी में कार्यरत दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की थी. जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं विवाद के बाद नाराज परिजनों ने थाने पहुंचकर विरोध दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की थी. मामले में सुवासरा पुलिस ने देर रात ही 10 आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया.

वहीं आज रविवार सुबह प्रशासन ने पुलिस और नगर परिषद कर्मियों के साथ आरोपियों के तीन अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की. बताया जा रहा ही पीड़ित युवकों ने कुछ दिन पहले आरोपियों के बिजली कनेक्शन काटा था. इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने उनके साथ विवाद किया. तहसीलदार कविता कडेला ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने पत्र लिखा था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- चोरी का LIVE VIDEO: बीच बाजार से तेल का डिब्बा उठाकर ले भागा चोर, दिनदहाड़े हुई चोरी से व्यापारी भी परेशान

घर के सामने से दो बाइक चोरी

इधर, उज्जैन में बाइक चोरी का मामला सामने आया है. शहर के तृप्ति परिसर से चोर दो बाइक चोरी कर फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र की है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus