टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कोरोना वायरस का तांडव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अब यहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय 22 बच्चे आ गए हैं. इन सभी बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला प्रशासन ने संक्रमित आए बच्चों समेत सभी लोगों को डॉक्टरों के निगरानी में विद्यालय परिसर में आइसोलेट कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. इसके बावजूद यहां 160 बच्चों को स्कूल बुलाया गया. बता दें कि विद्यालय में कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं.
पहले इस मामले विद्यालय प्रबंधन इन बच्चों की जानकारी छिपाता रहा, लेकिन ज्यादा संख्या में छात्रों के संक्रमित हो जाने के बाद जानकारी सामने आई. इतना ही नहीं स्कूल में बुलाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने इन बच्चों को पहले घर भेज दिया, उसके बाद फिर स्कूल वापस बुला लिया.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: इस बड़े अस्पताल में नहीं था ऑक्सीजन, जिला न्यायाधीश का हुआ कोरोना से निधन

इस मामले पर स्कूल और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन लीपा पोती करने में जुटे थे, लेकिन बाद में जिला कलेक्टर ने 22 बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि की. कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कुंडेश्वर में स्थित नवोदय विद्यालय के 22 बच्चे कोरोना संक्रमण के चलते पॉजिटिव हैं. जिन्हें छात्रावास में ही अलग से होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही यहीं इनका इलाज किया जा रहा.

इसे भी पढ़ें- एमपी को मिलेगा जीवन: 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से बचेगी जिंदगियां, केंद्र ने किया सहयोग

वहीं ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय की 18 छात्राएं गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने सिंधिया कन्या विद्यालय के छात्रावास खाली कराने के निर्देश दिए हैं. इसकी पुष्टि जिला सीएमएचओ ने की है.

 

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें