रीवा। बढ़ रहे कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने बुधवार को 10 दिनों के लिए जिलें में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. यह कोरोना कर्फ्यू बुधवार की रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. हालांकि जिले में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

दरअसल बुधवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें रीवा जिले में 10 दिनों तक लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल तथा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन पर सियासत: शिव के ‘राज’ में ऑक्सीजन की किल्लत, धरने पर बैठा विपक्ष

कोरोनावायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में शनिवार और रविवार 2 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसके बाद अधिकांश जिलों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया. जिसके बाद अब रीवा में भी बुधवार से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक जिले में आज रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान आवश्यक सेवाएं पर छूट दी गई है.

इसे भी पढ़ें-  एमपी में कोरोना का कहर: ऑक्सीजन के लिए डॉक्टर ने लगाई गुहार, हरकत में आई सरकार

दरअसल रीवा में पिछले 1 सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. तीन दिनों में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया. जिसके चलते क्राइसिस मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री देवड़ा का दावा, दो दिन में सुधर जाएगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था

Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें