कटनी। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार सख्त हो गई है. कोरोना की चेन को तोडने के लिए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में कटनी जिले में भी 9 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिसके बाद हाट- बाजार में खरीददारी के लिए लोग उमड़ पड़े हैं. कोरोना गाइडलाइन्स का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: शहर में दहशत फैलाने के पहले 6 बदमाश धरे गए, 7 पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

कटनी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन कर दिया है, जिसके मद्देनजर लोग रोजमर्रा की की चीजों को खरीदने के लिए लोग दुकानों पर जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का शिवराज पर तंज, कहा- CM जेब में लेकर चलते हैं झूठे नारियल, कहीं भी फोड़ देते हैं

धड़ल्ले से उड़ रही नियमों की धज्जियां
बता दें कि लॉकडाउन के बाद खरीददारी के लिए उमड़े लोगों को न तो अपनी चिंता है न ही दूसरों की.  इतना ही नहीं कोविड नियमों का पालन कराने के लिए भी प्रशासन उदासीन है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के पास कोई तैयारी नहीं है, जिससे कोरोना गाइडलाइन्स के नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ रही है. कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. इस मुसीबत से निपटने के लिए प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की है.

कटनी में 17 अप्रैल तक लगा टोटल लॉकडाउन
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने 17 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन कर दिया है. एक दिन पहले कलेक्टर ने 3 दिन का नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया था. बढ़ते मामलों को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच केवल अति आवश्यक सामान ही लोगों को उपलब्ध हो पाएगी.

कालाबाजारी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि बेपरवाह लोगों को लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है. पुलिस प्रशासन ने जेल भी बनाया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल में रखा जाएगा. कलेक्टर ने साफ निर्देश दे दिए हैं कि लॉकडाउन में कालाबाजारी की शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें