कपिल मिश्रा, शिवपुरी। कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस कड़ी में प्रदेश के शिवपुरी जिले में भी 5 दिनों के लि कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है. यहां लोगों को नशा की ऐसी तलब लगी कि उनके इस तलब के आगे कोरोना गाइडलाइन का पालन दूर कोरोना कर्फ्यू भी बेअसर हो गया. इस दौरान तंबाकू और गुटखा के तलबी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लंबी लाइन में लगा दी. फिर होना ही क्या था, पुलिस ने इन नशा के तलबगारों पर जमकर लाठियां बरसाई.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ मेले से एमपी आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, हरिद्वार से आने वालों को पहले करने होंगे ये काम

पूरा मामला मध्यप्रदेश, शिवपुरी जिले के शंकर नगर कॉलोनी का है. यहां एक किराने की दुकान पर गुटखा लेने के लिए लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए. नशे की लत में चूर लोगों ने कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से बचाने जेल प्रशासन की पहल, इस सेंट्रल जेल में कैदियों को लगी कोविड वैक्सीन

इस लंबी लाइन देखकर किसी ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी. जैसी ही पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को आता देख लोग दुकान में ही घुस गए. इसके बाद पुलिस ने दुकान के अंदर घुसकर लोगों को बाहर निकाला और जमकर धुलाई की.

इस मामले को लेकर गुटखा खरीददारों ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से खड़े हैं, इनके साथ ही कुछ छोटे दुकानदारों ने एजेंसी मालिक पर दामों को बढ़ाकर बेचने के आरोप भी लगाए हैं.

वहीं राजश्री के थोक व्रिकेता का कहना है कि दामों को लेकर किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं की जा रही है. लोग भीड़ लगाकर एजेंसी पर पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उन्हें रोका जा रहा है.

गुटखा-पानमसाला खरीददारों के हुजूम को देखकर पड़ोसियों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा है कि एजेंसी मालिक राजश्री की कालाबाजारी में संलिप्त हैं, एजेंसी मालिक ने राजश्री का भंडारण कर उसे अलग- अलग जगह से ब्लेक में बेच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर्स के बाद, शव वाहन चालकों पर प्रशासन ने कसी नकेल, अब शव ले जाने लेंगे इतने रुपए …

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें