छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं छिंदवाडा जिले में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किए गए अधजली लाशों को पक्षी और जानवर खा रहे हैं. ऐसे ही प्रदेश के कई जिलों से लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं.

पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के पतला मोक्ष धाम का है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार किए गए हैं, लेकिन लकड़ी के अभाव के चलते शव पूरी तरह से जल नहीं पाए. जिसके चलते शव के कुछ अंग कुत्ते और पक्षी नोच कर खा रहे हैं. इतना ही नहीं शव के अंग पूरे मैदान में बिखरे पड़े हैं.

इसे भी पढ़ें- एमपी के अब इस जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी

बेपरवाह- जिम्मेदार

इस मामले पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि शवों को कम लकड़ियों में जलाया जा रहा है. जिस कारण पूरी तरीके से शव जल नहीं पा रहे हैं. उसके बाद यहां घूमने वाले आवारा कुत्ते उन्हें खींचकर ले जा रहे हैं. लापरवाही का आलम यह है कि जिला प्रशासन को इसकी कानों-कान खबर तक नहीं है. लाशों के टुकड़े को पॉलिथीन में बिनना पड़ रहा है. फिर भी बेपरवाह शासन-प्रशासन नींद से नहीं जाग रही है. सरकार के वे तमाम दावे यहां फेल नजर आते हैं, जो सीएम शिवराज रोजाना करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- अब ट्राई साइकिल से चलेगी डॉगी, तय करेगी जीवन का सफर

विपक्ष का सरकार पर वार

हालांकि इस मामले पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ ले लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी इलाज की व्यवस्था कराने में तो आपकी सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई. कुछ नहीं तो कम से कम कोरोना से मृतकों के अंतिम संस्कार ही सम्मानजनक तरीके से करवाने की व्यवस्था करवा दीजिए. क्योंकि श्मशान में लकड़ी नहीं होने के चलते शवों की दुर्गति हो रही है, उन्हें कुत्ते खा रहे हैं. जो बेहद शर्मनाक है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना सख्त- सरकार पस्त, ऑक्सीजन की कमी पर सीएम की आपात बैठक

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें