हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के पुत्र द्वारा भेजे गए मानहानि के नोटिस पर कांग्रेस संजय शुक्ला का बयान सामने आया है। मानहानि के नोटिस पर संजय शुक्ला ने कहा कि मेरी लीगल टीम जवाब देने की तैयारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें ः रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अब पुलिस करेगी ये कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मेरे पास रेमेडिसिविर की कालाबाजारी के सारे साक्ष्य मौजूद है। मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। मैं नहीं चाहता था कि मंत्री के खिलाफ सबूत सार्वजनिक हो, लेकिन अब सभी प्रमाण उचित फोरम पर प्रस्तुत करूंगा।
आपको बता दें बीते दिनों संजय शुक्ला ने इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री तुलसी सिलावट के पुत्र पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इंदौर के जितने विधायक और जितने मंत्री हैं, उनके परिवार के लोग इंजेक्शन बेच रहे हैं, लाखों रुपए पकड़ा रहे हैं। इंदौर में ऐसे कई लोग पकड़ाए, जिन्होंने बोला कि वो विधायक के घर से लेकर आए हैं। अब तो शर्म की बात है इंदौर के प्रभारी मंत्री के बेटे चिंटू खुद इस तरह का काम कर रहे हैं यह दुर्भाग्य की बात है।
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : कालाबाजारी रोकने इस जिले में एसआईटी का गठन, इन पर रहेगी निगाहें
विधायक संजय शुक्ला के आरोप पर मंत्री तुलसी सिलावट ने पत्रकारों के सवाल का तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके पुत्र चिंटू सिलावट ने विधायक संजय शुक्ला को 5 करोड़ का नोटिस भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें ः इस मंत्री के पु्त्र ने कांग्रेस विधायक को भेजा 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस, यह है मामला
इसे भी पढ़ें ः एमपी में मौसम विभाग का अलर्ट, बिजली गिरने की घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
इसे भी पढ़ें : BREAKING : कालाबाजारी रोकने इस जिले में एसआईटी का गठन, इन पर रहेगी निगाहें