हेमंत शर्मा, इंदौर। देशभर में प्रसिद्ध प्राचीन खजराना गणेश मंदिर को सजाने संवारने का काम लगातार किया जा रहा है. जहां मंदिर में पहले चांदी की दीवार और चांदी से छत का काम किया गया था. वहीं अब मंदिर में गणेश जी के लिए चांदी का सिंहासन बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः मप्र में इस साल स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, CM के निर्देश पर आदेश जारी

इंदौर के प्राचीन गणेश मंदिर भक्तों द्वारा 21 किलो चांदी पिछले दिनों दान दी गई थी. अब इस चांदी का उपयोग गणेश जी के सिंहासन बनाने में किया जाएगा. मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर में पिछले दिनों 21 किलो चांदी भेंट की गई थी. साथ ही पुरानी रखी हुई चांदी जिसमें छत्र और चांदी के आभूषण हैं.

इसे भी पढ़ें ः फर्जी कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मंदिर के सिंहासन को बनाने का काम जल्दी शुरू किया जाएगा. इस सिंहासन में लगभग 50 किलो के आसपास चांदी लगने की संभावनाएं हैं. अगर चांदी कम पड़ती है, तो दानदाताओं का सहयोग लेकर उसे पूर्ण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले का केला जाएगा सात समंदर पार, विदेशों में बढ़ी इसकी मांग