नौगांव। नौगांव में बीती रात गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई. घटनास्थल के आस-पास आधी रात तक हड़कंप की स्थिति रही. एक गैराज में देर रात तक पार्टी कर रहे लोगों पर हमलावरों से तबाड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर स्थिति को नियंत्रण में किया. गोलीबारी की वारदात को दो गुटों में पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया जाना बताया जा रहा.

अज्ञात हमलावर ने चलाई गोली

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 हरसू महाराज चौराहे के पास अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चौराहे पर स्थित आशीष गुप्ता के गैराज में खमा निवासी बालकिशन चौबे अपने साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे. इसी बीच अज्ञात हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोलीबारी से बालकिशन को संभलने का मौका नहीं मिला. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े- गोली लगने से पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या या आत्महत्या?…

मृतक भी आदतन अपराधी

घटना के बाद हमलावर भाग खड़े हुए. उनका शव कुर्सी पर ही बैठे हालत में मिला. हमलावर कितने लोग और किस वाहन से आए थे इसकी जानकारी नहीं मिली है. बताया जाता है कि मृतक बालकिशन भी आदतन अपराधी था. ऐसी चर्चा है कि उसके दुश्मनों ने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

हमलावरों की पुलिस कर रही तलाश

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि रात को एक गैराज में गोली चली है. गोलीबारी के अज्ञात हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है. हत्यारा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वारदात में कितने लोग शामिल थे यह भी पता चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State