सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 की रिजल्ट आने में अब बस कुछ घंटे बचे हैं। इससे पहले रतलाम जिले के मतगणना केंद्र में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कल कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों विधानसभा के वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना टेबलों की व्यवस्था हो चुकी है।
मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले सुबह 7 बजे अभ्यर्थी, अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जाएगा। फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में 8 बजे से ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती होगी। इसके पहले 8 बजे पोस्टल बैलेट, 80 प्लस, ईटीपीबीएस और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी के अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मतगणना में लगभग 350 अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस 3 दिसंबर को दृष्टिगत रखते हुए शुष्क दिवस घोषित किया हुआ है। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं।
अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम शहर, 221 सैलाना (अजजा), 222 जावरा और 223 आलोट (अजा) के लिए मतगणना स्थल समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी है। मतगणना स्थल पर प्रवेश के पूर्व पुलिस त्रिस्तरीय जांच पड़ताल करेगी। मतगणना सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरु होगी। 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारम्भ होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना शुरू करने के लिए डाक मतपत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
राजधानी में धारा 144 लागूः बिना परमिशन नहीं निकाल सकेंगे विजयी जुलूस, आदेश जारी
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना कार्य में अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित करने, मतगणना के दौरान की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर वीडियो कैमरों से निगाह रखी जाएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, मतगणना में प्रयुक्त प्रत्येक कक्ष में चार-चार कैमरे लगाए गए हैं। इन्हें गणना कक्ष के हर कोने पर फिक्स किया गया है। आयोग के मुताबिक, ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कारिडोर पर भी वीडियो कैमरे लगाए गए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक