शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश को अनलॉक करने की तैयारियां सरकार ने शुरु कर दी है. लॉकडाउन खोलने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को कोरोना समीक्षा बैठक की. मंत्री के साथ बैठक में पीएस फ़ैज़ अहमद किदवई, भोपाल डीआईजी और एसपी शामिल हुए. बैठक में प्रदेश को अनलॉक करने पर रणनीति बनाई गई. साथ ही आने वाले 7 दिनों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें : फंगस पर सियासत : वर्मा के बयान पर विश्वास का पलटवार, कहा- सज्जन सिंह जनता की आवाज जमीन से उठाएं

मंत्री विश्वास सांरग ने आने वाले 7 दिनों को लेकर कहा कि ये 7 दिन हमारे लिए संक्रमण को रोकने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस दौरान 2 दिन तक अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज में संक्रमण की स्प्रीडिंग को रोकना है. उन्होंने कहा कि टीम होम आयसोलेशन वाले मरीजों के घर पहुंचेगी. टीम गांव-गांव जाकर टेस्टिंग करेगी. साथ ही 1075 पर कोरोना मरीजों द्वारा नियम का पालन न किए जाने पर शिकायत भी कर सकते है. उन्होंने ये भी कहा कि हमें अनुशासन दिखाना होगा, हमें 7 दिनों में कोरोना संक्रमण की दर को और रोकने के लिए सुनिश्चित करना होगा.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ली कोरोना समीक्षा बैठक

इसे भी पढ़ें : नहीं मरोगे, मैं गारंटी लेता हूं, वैक्सीन तो लगवाओ, समझाने गए थे कलेक्टर, जानिये फिर क्या हुआ

बता दें कि बैठक में मंत्री ने निर्णय लिया कि राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों के घर के बाहर पॉजिटिव का स्टीकर लगाया जाएगा. साथ ही कोरोना संक्रमण की दर कम करने के लिए माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाए जाएंगे. वहीं कॉलोनियों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर अलग-अगल नियम बनाएं जाएंगे. साथ ही संक्रमित हुए मरीज का कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को भी निकाला जाएगा.

इसे भी पढ़ें : स्टेशन पर ट्रेन से कटकर हवलदार ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें