वेंकटेश द्विवेदी,सतना/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ‘जाको राखे साईयां मार सके न कोई’ ये कहावत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सच साबित हुई है। यहां दो अलग-अलग जिलों के रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते होते बच गया। पहली घटना सतना (Satna) की है, जहां एक महिला चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। हालंकि उसे सकुशल बचा लिया गया। वहीं दूसरा मामला ग्वालियर (Gwalior) से सामने आया है। यहां चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक बीएसफ जवान नीचे गिर पड़ा। 

MP Board Exam 2023: 12वीं बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन नकल के 17 मामले आए सामने, CCTV की निगरानी के बावजूद बढ़े प्रकरण

सतना में चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला     

सतना रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां एक महिला चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। हालांकि यात्रियों की सजगता और सतर्कता महिला को सकुशल बचा लिया गया। सतना के प्लेटफार्म नंबर एक मे जहाँ सुबह जल्द बाजी में गलत ट्रेन में चढ़कर चलती ट्रेन से उतरते वक्त महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे पटरियों में आ गयी। तभी यात्रियों की सतर्कता और सजगता से फ़ौरन ट्रेन की चैन पुलिंग की गई और महिला को ट्रेन व पटरियों के बीच से बाहर निकाला गया। हादसे में महिला को मामूली खरोंचे आई है। लेकिन गनीमत ये रही कि उसकी जान बच गई।

MP Breaking: अतिक्रमणकारियों ने वन डिपो में की तोड़फोड़, गिरफ्तार 36 आरोपियों में 22 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल

मिली जानकारी के अनुसार सुधा कुशवाहा सतना जिले के सिंहपुर के पगरा गाँव की रहने वाली है जो हैदराबाद जाने के लिए पटना सिकंदरा बाद ट्रेन के इंतजार में बैठी थी। जैसे ही रीवा से जबलपुर जाने वाली इंटर सिटी आयी तो महिला इंटर सिटी में चढ़ गयी महिला को जैसे ही इस बात का अंदाजा हुआ कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गयी है तब ट्रेन चल पड़ी थी इसी दरमियान चलती ट्रेन से उतरे वक्त महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे जा गिरी गनीमत थी कि किसी यात्री ने चेन पुलिंग की और प्लेटफार्म में मौजूद वेंडरों ने महिला को फ़ौरन ट्रेन के बीच से बाहर निकाला। फ़िलहाल महिला की हालत ठीक है। हाथ में जरूर चोंट आई है।

Lalluram.com Impact: वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार को हटाया, घूस मांगने वाले बाबू निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

ग्वालियर में बीएसएफ जवान चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में गिरा   

प्रदेश की दूसरी घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सामने आई है। जहां चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में बीएसएफ जवान नीचे गिर पड़ा। इस दौरान जवान ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। हालांकि वहां मौजूद RPF के जवान ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चेन पुलिंग की जिससे जवान की जान बच पाई। घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर में हुई। बताया गया कि दिल्ली से झांसी की ओर जा रही मंगला एक्सप्रेस की ये घटना है। इस हादसे में जवान को हल्की चोटें भी आई है। बीएसएफ जवान का नाम सुनील नारायण है। 

SATNA-GWALIYAR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus