whatsapp

MP में बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा: यहां पति ससुराल में नहीं अपने ही घर में पत्नी और उनके भाइयों के हाथों पिट गया, देखें VIDEO  

वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बे बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया है। अब तक ससुराल में दामाद की पिटाई सुना था, यहां इसके विपरीत एक पति की उसकी पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की ही जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।   

MP के इस CM Rise School का बुरा हालः टॉयलेट के टूटे दरवाजे पर लगाया बैनर का पर्दा, इस्तेमाल करने को मजबूर छात्राएं, देखें वीडियो

मिली जनकारी के अनुसार नागौद के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले लल्लू दाहिया की गुरुवार को उसकी पत्नी शालू और उनके भाइयों (सालों) ने जमकर खबर ली। लल्लू को उसके घर के सामने ही बीच सड़क पर पीटा गया। इस दौरान उसे उसकी पत्नी ने थप्पड़ लगाये तो साले और उसके साथियों ने भी दौड़ा- दौड़ा कर पीटा।

17 साल का नाबालिग निकला ‘छोटू दादा’: दूधिया गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे फायरिंग और आपत्तिजनक VIDEO

इधर सड़क पर जब ये पूरा विवाद हो रहा था उस दौरान मोहल्ले के लोग तमाशाबीन बने रहे। हालंकि बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव किया उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

MP : पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर पति को पीटा

 Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button