निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से हैरान कर देने वाला मामला आया है। पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में चीतल शिफ्टिंग करने के दौरान 12 चीतल वाहन से कूदकर जंगल में भाग गए। इस घटना के बाद वन विभाग में खलबली मच गई है। इस मामले में पेंच टाइगर रिजर्व के वाहन प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच शुरू कर दी है।

7 जुलाई को पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में चीतों के शिकार के लिए एक ट्रक में 26 चीतल भेजे गए थे। इनमें कुछ नर और कुछ मादा थीं। सागर जिले के पास सड़क पर जंगल क्षेत्र में अचानक गेट खुल गया और चलते वाहन से एक दर्जन चीतल कूदकर जंगल में भाग गए। कूनो नेशनल पार्क में पहुंचने के बाद गिनती की गई तो पता चला की 12 चीतल गायब है। वनकर्मी से पूछताछ की गई तो उसने काफी देर तक बचने का प्रयास किया।

आपदा मित्र योजना: खंडवा में 139 आपदा मित्रों को होमगार्ड एक्सपर्ट दे रहे प्रशिक्षण, एसपी-अपर कलेक्टर ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

इसके बाद उसने बताया कि ट्रक का दरवाजा खुल जाने के कारण एक दर्जन चीतल जंगल में भाग गए। इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया और शिफ्टिंग के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से वाहन प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

पेंच टाइगर रिजर्व के वन विभाग के अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि यहां से कुछ नर और मादा चीतलों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क शिफ्ट किया जा रहा था। कूनो में रह रहे चीतों के भोजन के लिए यहां से चीतल भेजे जा रहे थे। उन्हें रेस्क्यू वाहन के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन ट्रक ड्राइवर का कहना है कि ट्रक का गेट रास्ते में खुल जाने की वजह से चीतल भाग गए। मामले की जांच की जा रही है।

Chandrayaan-3 मॉडल आज भोपाल में भी लॉन्च होगा: बच्चे देख सकेंगे लाइव, पूरी दुनिया की नजरें भारत पर, जानें क्या चंद्रयान-3 मिशन ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus