अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) में तस्करों की बढ़ती दबंगई के आगे खाकी का दम भी कमजोर पड़ता दिख रहा है। बेखौफ पशु तस्कर अब पुलिस को खुलेआम निशाना बना रहे हैं। मवेशियों से भरे एक ट्रक को रोकने गई जयसिहंगर पुलिस पर पशु तस्कर ने ट्रक चढ़ाकर रौंदने का प्रयास किया। समय रहते पुलिसकर्मियों ने सड़क से हटकर अपनी जान बचाई। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर भाग गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

MP Transfer Breaking: मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के तबादले, देंखे सूची

दरअसल, एक ट्रक में पशु तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में गोवंश को भरकर शहडोल जिले के जयसिंहनगर-मानपुर होते हुए से जबलपुर ले जाया जा रहा था। सूचना पर जयसिंह नगर पुलिस ने मसीरा के पास नाकाबंदी कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक द्वारा नाका तोड़कर पुलिस जवानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश। इस दौरान समय रहते पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीछाकर ट्रक को जब्त कर लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। ट्रक में 31 मवेशी लदे थे। जिसमें से 3 की मौत हो गई थी।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बिगड़े बोले, VIDEO: कांग्रेस को दी ‘गाली’, विधायक को कहा ‘बदमाश’, कांग्रेस ने बीजेपी से की तत्काल बर्खास्त करने की मांग

मवेशियों को बरामद कर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के अपराध में गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

MP: कुएं में मिली मां और 2 बेटों की लाश, फरार पति पर शक, इंदौर में छत से कूदकर युवक ने दी जान

एमपी की सियासतः चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- उनसे बड़ा झूठ बोलने वाला कोई नहीं, कांग्रेस सबसे बड़ी झूठी पार्टी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus