अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में इन दिनों जंगली जानवर जंगल से शहर-गांव की ओर रिहायशी इलाको में आ रहे है। ऐसा ही बुढार वन परिक्षेत्र के अमलाई टिकुरी टोला के एक मकान में एक नर चीतल घुस जाने से हड़कंप मच गया। यहां-वहां भागते चीतल ने घर में तोड़फोड़ कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चीतल को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद चीतल का रेस्क्यू किया। चीतल को पहली बार गांव में देख लोग अपने मोबाइल में वीडिया बनाने लगे। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

VIDEO: पत्नी को लेने ससुराल गया था युवक, साथ जाने से मना किया तो पति ने दारू पीकर बाइक में लगा दी आग

वहीं लोग सोशल मीडिया में कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे है- आज हम जंगली जानवरों के घर मे घुस रहे, तो वे जंगल छोड़कर हमारे घरों में घुस रहे है। हिसाब बराबर…

खेल स्पर्धा में कैदियों ने दिखाए हुनरः प्रशासन ने कहा- प्रतियोगिता से जीवन में सुधार, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने में मिलेगी मदद

इस मामले में बुढार रेंजर प्रमांशु धुर्वे ने बताया कि पहले ये वन परिक्षेत्र था। इसलिए शाकाहारी जंगली जानवर अक्सर इस तरह आते है। यह चीतल अपने ग्रुप से बिछड़ कर रिहायशी इलाके में गया होगा। फिलहाल चीतल का रेस्क्यू कर बुढार वन परिक्षेत्र के खोह बीट के जंगल में छोड़ दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus