प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले (Ujjain district) के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में 50 लाख के आभूषण चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। यहां उर्दूपुरा क्षेत्र के सांवरिया ज्वेलर्स (Saawariya Jewelers) पर चोरों ने धावा बोला था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पास से 12 किलो चांदी के अलावा सोने के जेवरात और चोरी में प्रयोग की गई बाइक बरामद किया है।

MP VIDEO: बीच चौराहे पर मर्सिडीज कार से युवक ने किया स्टंट, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 24 फरवरी को उर्दूपुरा स्थित सांवरिया ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई थी। इसकी पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में मिले बाइक के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 12 किलो से अधिक चांदी और सोने के जेवर और एक वाहन जब्त किया है। एसपी ने बताया कि दोनों बदमाश चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनमें से एक का आपराधिक रिकॉर्ड है।

ग्वालियर में फिर एक छात्र से कुकर्म: पड़ोसी ने 20 रुपये देने के बहाने बुलाया, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

संचालक पवन दग्दी ने बताया था कि दुकान में 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के आभूषण, गल्ले में 1 लाख 6 हजार रुपये नगद रखे थे, जिसे बदमाश चोरी कर ले गये. घटना स्थल पर थाने के पुलिस कर्मियों सहित डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, एफएसएल, कैमरामेन, सायबर सेल की टीम जांच करने पहुंची और चोरों की तलाश में आसपास के सीसी टीवी खंगालने का काम शुरू कर दिया था. चोरों ने दुकान में लगे कैमरे तोड़ दिये थे. एक कैमरा सड़क पर फेंक गए. डीवीआर भी चोरी कर ले गये थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus