प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन में लोकायुक्त (Lokayukta in Ujjain) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव (Secretary) राकेश सोनगरा को किसान से 6000 रुपये रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. किसान से एनओसी के लिए पौसों की मांग की थी.

लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि किसान विजय जाट ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि खेत को समतल कराने के लिए उसका एग्रीमेंट ठेकेदार से हुआ था. जिसकी एनओसी सरपंच से उन्होंने प्राप्त कर ली थी, लेकिन सचिव राकेश सोनगरा एनओसी के एवज में 8000 की मांग कर रहा था, फिर 6000 में बात तय हो गई.

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने महाकाल के किए दर्शन: मंदिर में 60 किलो चांदी से बने जल स्तंभ का किया लोकार्पण, उज्जैन से दुनिया को पानी बचाने का दिया संदेश

ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा आज नरवर कस्बे में पैसे लेने आया. जैसे ही सचिव ने रुपये लिए तो तत्काल लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से रिश्वत के रुपये भी बरामद हुए है. आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

MP में 8 फर्मों के खिलाफ ATS में मामला दर्ज: फर्जी दस्तावेजों से कराया था GST रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ?

होटल में बिना परमिशन शराबखोरी: पुलिस की छापेमारी में जाम छलकाते मिले लड़के-लड़कियां, कल व्यापारी, डॉक्टर और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बच्चे भी पकड़ाए थे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus