अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain) में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि चोर अब नेताओं के घर भी हाथ साफ कर ले रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक पूर्व विधायक के पुश्तैनी मकान पर धावा बोलते हुए नकदी समेत लाखों का माल पर हाथ साफ किया है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

MP में गर्मी ने दिखाए तेवर: प्रदेश के 20 शहरों में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार

दरअसल, उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र के हरनावदा गांव में स्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में चोरी हुई है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने घर में घुसकर 18 लाख कैद, सोने-चांदी के आभूषण और लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ले गए। सुबह इसकी जानकारी लगते ही पूर्व विधायक जागीरदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

MP Politics: कांग्रेस में शामिल होने पर मेघा परमार के खिलाफ बड़ा एक्शन, सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया

वहीं चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरों का पता नहीं लगा है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

फर्जी शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों, फर्जी मार्कशीट, नियुक्ति पत्र और सील जब्त

जांच करती पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus