रायपुर. साल 2013 तो आपको ध्यान होगा, जब केदानाथ समेत पूरे उत्तराखंड में बाढ़ से तबाही मच गई थी. इसके पीछे की वजह चाहे जो भी हो. लेकिन उत्तराखंड में इस तबाही की वजह मां का प्रकोप बताया जाता है.

हम बात कर रहे है मां धारी देवी की. कहते हैं कि मां धारी के मंदिर को साल 2013 में तोड़ दिया गया था और उनकी मूर्ति को उनके मूल स्थान से हटा दिया गया था, इसी वजह से उस साल उत्तराखंड में भयानक बाढ़ आई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे. धारा देवी की प्रतिमा को 16 जून 2013 की शाम को हटाया गया था और उसके कुछ ही घंटों बाद राज्य में आपदा आई थी. बाद में उसी जगह पर फिर से मंदिर का निर्माण कराया गया.

देखे ये पूरा वीडियो और जाने मां धारी देवी के मंदिर में रोजाना कौन से होते है 3 चमत्कार