यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की एक पूर्व नेशनल फुलबॉल खिलाड़ी ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली. महिला खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी भावना धनगर एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थी. महिला खिलाड़ी ने डाबरिया फलिये स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक सुनसान खेत में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें ः International Tiger Day: पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ रहा बाघों का कुनबा, T-3 ने बढ़ाया परिवार

फुटबॉल खिलाड़ी भावना ने अपने स्टेटस पर लिखा कि में भावना धनगर अपनी मर्जी से खुदकुशी करने जा रही हूं, मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे कारण किसी को परेशान न करें, अलविदा जिंदगी. वहीं अपने शरीर पर आग लगने से पहले भावना ने अपनी फ्रेंड से मोबाइल पर भी बात कर सुसाइड करने की चर्चा की थी, लेकिन पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी है.

इसे भी पढे़ं : लोकायुक्त ने रिश्वतखोर डॉक्टर पर कसा शिकंजा, 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाया

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइट करने की बात लिखी है. पुलिस ने महिला खिलाड़ी का शवर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया. हालांकि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सुसाइड के पीछे क्या कारण था.

इस घटना को लेकर खरगोन एसडीओपी रोहित अलावा का कहना है कि आज सुबह डाबरिया रोड़ पर एक खेत मे 25 वर्षीय युवती का शव मिला. शव बुरी तरह से जला हुआ था. शव के पास पड़ा एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं : गहना चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो गिरोह पकड़ाया, गुजरात सहित कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी